क्या 18 जुलाई को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की घोषणा होगी या इंतजार करना होगा?
PM Kisan 20th Installment: PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद दी जाती है। यह राशि तीन बार में दी जाती है। यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये खाते में आते हैं। किसान अब 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
हाल में कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा में शामिल होंगे, जहां वे कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। इन्हीं के बीच PM किसान योजना की अगली किस्त का एलान भी हो सकता है।
अगर 18 जुलाई को किस्त की घोषणा होनी है, तो इसकी जानकारी एक दिन पहले यानी 17 जुलाई को दी जानी चाहिए। लेकिन फिलहाल सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। इसलिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
इस बार भी 2,000 रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। लेकिन जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके खाते में पैसे आने में दिक्कत हो सकती है। सरकार ने यह प्रक्रिया जरूरी कर दी है।ई-केवाईसी के लिए किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर, बैंक या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसके अलावा बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना भी जरूरी है। अगर यह काम अधूरा है, तो भी पैसा रुक सकता है। कागज़ात में आधार की कॉपी, एड्रेस प्रूफ (जैसे बिजली बिल, पानी का बिल) और बैंक पासबुक की कॉपी जरूरी हो सकती है।