Movie prime

15 हजार रुपये की सहायता किसे मिलेगी, कैसे करें आवेदन और क्या है पात्रता नियम

 

Employment Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) लागू होने की घोषणा की। इस योजना के तहत युवाओं को पहली नौकरी मिलने पर 15 हजार रुपये मिलेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियां बनाई जाएं, जिनमें से करीब 1.92 करोड़ युवाओं को पहली बार रोजगार मिलेगा।

इस योजना को 1 जुलाई 2025 को कैबिनेट से मंजूरी दी गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए बड़ी सौगात है। योजना का बजट करीब 99,446 करोड़ रुपये रखा गया है।

किसे मिलेगा लाभ?
यह योजना प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने वाले युवाओं पर लागू होगी। जिनकी पहली नौकरी 1 अगस्त 2025 के बाद लगी है, उन्हें 15 हजार रुपये मिलेंगे। योजना 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी। यदि आपकी सैलरी एक लाख रुपये तक है तो आप इसके लिए पात्र हैं। राशि EPF वेतन या 15 हजार रुपये में से जो भी कम होगा, उसी हिसाब से दी जाएगी।

कैसे मिलेगा पैसा?
राशि सीधे युवाओं के खाते में दो किस्तों में मिलेगी। पहली किस्त छह महीने नौकरी पूरी करने के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने पूरे होने पर दी जाएगी।

कंपनियों को भी प्रोत्साहन
सरकार नौकरी देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि देगी। हर नए कर्मचारी के लिए कंपनी को दो साल तक 3 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में यह मदद तीसरे और चौथे साल तक भी जारी रहेगी।

आवेदन की जरूरत नहीं
इस योजना में शामिल होने के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपकी नौकरी लगती है और आप EPFO में रजिस्टर्ड होते हैं तो स्वतः ही आप योजना का हिस्सा बन जाएंगे।