Movie prime

क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन में से कौन आपके लिए अच्छा, किसमें कितना लाभ

क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन में से कौन आपके लिए अच्छा, किसमें कितना लाभ
 

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपके पास अनेक बैंकों के फोन आते हों, कि आप हमारे बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवा लें। जिस प्रकार डेबिट कार्ड और एटीएम का प्रयोग होता है, अब क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल बढ़ने लग गया है। कई लोगों के पास तो एक से अ​धिक बैंकों के क्रेडिट कार्ड होते हैं। क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन ही होता है, लेकिन इसमें कुछ सीमित अव​धि होती है और आपको पूरा पैसा भरना पड़ता है। यदि हम पर्सनल लोन की बात करें तो आप इसे ईएमआई में भी चुका सकते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड में भी यह ऑप्शन है, लेकिन दोनों का ब्याज दर अलग-अलग होता है। आइए हम बताते हैं आपको क्रेडिट कार्ड बेहतर होता है या फिर पर्सनल लोन लेना। 


क्रेडिट कार्ड व पर्सनल लोन अनसिक्योर कैटेगरी
आप क्रेडिट कार्ड की बात करें या फिर पर्सनल लोन की, दोनों ही अनसिक्योर लोन की कैटेगरी में अआते हैं। क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने के लिए आपको बैलेंस बनाने की जरूरत होती है। वैसे तो दोनों ही बेहतर हैं, लेकिन यह आपकी जरूरत पर भी निर्भर करता है कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर है। यदि आप एकमुश्त पैसा चाहते हैं तो आपके लिए फिर पर्सनल लोन बेहतर विकल्प है। इसमें आपको एकमुश्त पैसा मिल जाता है और आप इसे ईएमआई में चुका सकते हैं। पर्सनल लोन में ब्याज दर कुछ ज्यादा होती है। पर्सनल लोन लेने में समय लग जाता है। कई बार कागजी कार्रवाई में भी अनेक पेंच फंस जाते हैं।

इसके अलावा पर्सनल लोन लेने के बाद आपको हर महीने ईएमआई चुकानी पड़ेगी, जो आपके लिए एक बोझ के समान हो जाएंगी। वहीं यदि हम क्रेडिट कार्ड की बात करें तो क्रेडिट कार्ड में आपको 50 दिन के बाद पूरी पैमेंट करनी होगी। यह आपके क्रेडिट कार्ड के बिल बनने की तारीख पर निर्भर करेगा। इसमें आपको बिल की तारीख पर पूरा बिल जमा करवाना होगा। क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यदि आपने समय पर पूरा बिल जमा नहीं करवाया तो फिर आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। कुछ मामलों में देखा गया है कि यदि एक बार किसी के क्रेडिट कार्ड का बिल चूक गया तो फिर उसके लिए आफत बन जाता है। क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग बैंक अलग-अलग सालाना चार्ज भी वसूल करते हैं, लेकिन इसका फायदा यह है कि आप यदि समय पर बिलों का भुगतान करते रहते हो तो कोई ब्याज नहीं लगता। इसलिए आपको खुद तय करना पड़ेगा कि आपको पर्सनल लोन में फायदा है या फिर क्रेडिट कार्ड में।