Movie prime

Hyundai Creta Vs Tata Curvv: मिडिल क्लास फैमिली के लिए कौन-सी SUV है बेस्ट

 
Hyundai Creta Vs Tata Curvv: Hyundai Creta इंडियन मार्केट की Best Selling Car है। मिड-साइज SUV सेगमेंट में क्रेटा का मुकाबला Tata Curvv से है। दोनों ही गाड़ियां अपने आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर हैं। ऐसे में ग्राहकों का अक्सर सवाल होता है कि कौन-सी गाड़ी खरीदना फायदे का सौदा है।इसलिए यहं हम दोनों SUV की कीमत कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लेकर आए हैं, जिसके आधार पर आपको अपने बजट और जरूरते के अनुसार सही गाड़ी चुनने में काफी आसानी होगी।

इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Hyundai Creta में 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.5L टर्बो-पेट्रोल (140 bhp) इंजन विकल्प मिलते हैं, जिन्हें 6-स्पीड मैनुअल, CVT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं Tata Curvv में 1.2L रेवोट्रॉन टर्बो-पेट्रोल, 1.2L हाइपरियन पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के विकल्प हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद है. हालांकि, ड्राइविंग रिफाइनमेंट और ट्रांसमिशन स्मूदनेस के लिहाज से Hyundai Creta थोड़ी बढ़त बनाती है।

अगर माइलेज की तुलना करें तो Hyundai Creta का पेट्रोल वेरिएंट लगभग 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 19 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं Tata Curvv का पेट्रोल वर्जन 15 से 17 kmpl और डीजल वर्जन 19 से 22 kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है. इस तरह देखा जाए तो माइलेज के मामले में दोनों SUVs करीब-करीब बराबरी पर हैं, लेकिन Tata Curvv का डीजल वर्जन हल्की बढ़त के साथ ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी देता है।

Tata Curvv Vs Hyundai Creta कीमत
Tata Curvv ICE की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 19.48 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तक जाती है।
वहीं कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में क्रेटा की कीमत 11.10 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से 20.49 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तक है।