Movie prime

Wheat prices : गेहूं के भाव गिरे, किसानों को बड़ा घाटा

Wheat prices
 
Wheat prices :  मंडी में गेहूं के भाव में भारी गिरावट आई है। आटा गेहूं दो दिन से तेजी से बिक रहा है। सारटेक्स क्लीन गेहूं 2800 रुपए और आटा वाला गेहूं 2650 रुपए तक बिका। मंडी नीलामी में गज्जर गेहूं, जो आटा निर्माण में काम आता है, 2560 से 2580 रुपए तक बिका।

भाव घटने से आटा मिलों ने मंडी से दूरी बना ली। मिल मालिकों ने प्राइवेट सौदे किए। 9 जनवरी को एफसीआई के टेंडर लोड होने की संभावना है। अगर टेंडर लोड हुआ तो मंडी में गेहूं के भाव 50 रुपए और गिर सकते हैं। इससे आटा निर्माण करने वालों को 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान होगा। कई वर्षों बाद गेहूं व्यापारियों को इतना बड़ा घाटा हुआ है। एक से दो माह में नया गेहूं आना शुरू हो जाएगा। पुराना स्टॉक, सरकारी गेहूं और नई फसल के आने से भाव और गिरेंगे। गुरुवार को उज्जैन मंडी में किसानों ने 50 लाख रुपए का गेहूं नीलामी में बेचा। भाव कम रहे, जिससे आम और खास वर्ग को सस्ता गेहूं मिल रहा है।