5 सितंबर को क्या रहेगा शेयर बाजार खुला या बंद? जानिए सेटलमेंट हॉलिडे की स्थिति
Share Market: 4 सितंबर यानी आज जीएसटी दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया। इस दौरान एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार ने दिन के अंत तक थोड़ी गिरावट भी देखी।
अब निवेशकों की नजर शुक्रवार, 5 सितंबर पर है। इस दिन ओणम और ईद-ए-मिलादुन्नबी जैसे बड़े त्योहार हैं। सवाल यह है कि क्या इस दिन शेयर मार्केट बंद रहेगा। एनएसई और बीएसई की आधिकारिक हॉलिडे लिस्ट में 5 सितंबर को कोई छुट्टी नहीं है, इसलिए बाजार खुला रहेगा।
हालांकि, 5 सितंबर को सेटलमेंट हॉलिडे होगा। इसका मतलब है कि इस दिन ट्रेडिंग जारी रहेगी, लेकिन शेयर और फंड के सेटलमेंट या क्लीयरिंग की प्रक्रिया नहीं होगी। डिपॉजिटरी (NSDL और CDSL) और बैंक बंद होने के कारण खरीदे गए शेयर और फंड आपके डीमैट अकाउंट में देर से जमा होंगे। इसके साथ ही फंड पेआउट रिक्वेस्ट भी इस दिन प्रोसेस नहीं होगी।
निवेशकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ट्रेडिंग के दौरान बाजार खुला होगा, लेकिन सेटलमेंट की सुविधा अगले कार्य दिवस तक रुकेगी। इस दिन निवेशक अपने खरीदे हुए शेयरों के लेन-देन और फंड ट्रांसफर के लिए योजना बनाकर ही आगे बढ़ें।
इस प्रकार, 5 सितंबर को ट्रेडिंग में कोई रोक नहीं है, लेकिन प्रशासनिक और सेटलमेंट से जुड़े कार्य प्रभावित रहेंगे।