Movie prime

Hotstar, Amazon Prime फ्री में देखें पूरे साल, बस करना होगा एक आसान काम

 

Free OTT With Recharge: अगर आप भी हर महीने अलग-अलग OTT ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर थक चुके हैं, तो अब एक ही रिचार्ज में इन सभी का मज़ा ले सकते हैं। Airtel, Jio और Vi ने कुछ ऐसे प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें मोबाइल या ब्रॉडबैंड रिचार्ज के साथ इन प्लेटफॉर्म्स की फ्री मेंबरशिप भी मिल रही है। आइए जानते हैं कौन-से हैं वो प्लान्स।

Airtel के धमाकेदार प्लान्स
Airtel अपने पोस्टपेड और Xstream Fiber यूजर्स को बढ़िया बेनिफिट्स दे रहा है। ₹599 से शुरू होने वाले पोस्टपेड प्लान्स में 6 महीने का Amazon Prime और 12 महीने का Disney+ Hotstar मुफ्त मिलता है। साथ ही Airtel Xstream Play पर 15+ ओटीटी ऐप्स का फ्री कंटेंट भी देख सकते हैं। ब्रॉडबैंड यूजर्स को भी यही ऑफर मिलता है।

Jio का एंटरटेनमेंट पैक
JioFiber के ₹999 या उससे ऊपर के प्लान में Netflix (बेसिक), Prime Video, Hotstar, Sony LIV, Zee5, और कई अन्य OTT ऐप्स की फ्री मेंबरशिप मिलती है। वहीं, कुछ पोस्टपेड प्लस प्लान्स में Netflix और Prime भी शामिल हैं। JioCinema की प्रीमियम लाइब्रेरी भी अब अधिकतर प्लान्स में फ्री है।

Vi के ViMax और REDX प्लान
Vi के ₹501 और ₹701 वाले पोस्टपेड प्लान्स में एक साल के लिए Hotstar फ्री मिलता है। REDX (₹1101) प्लान में Prime, Hotstar और Sony LIV का फ्री एक्सेस के साथ रात 12 से सुबह 6 तक अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है।