Movie prime

Volvo car India : वोल्वो की लोकप्रिय कार SUV VOLVO xc60 में 3 साल बाद डिजाइन और फीचर्स में किया बदलाव

 

इंडिया वोल्वो कार ने अपनी पॉपुलर कार का दूसरा फेस लिफ्ट लॉन्च किया है। नया वर्जन 3 साल के बाद दिया गया है वही इस ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने के 5 महीने के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इसमें किसी तरह का मेकैनिकली बदलाव नहीं हुआ है लेकिन डिजाइन और फीचर में थोड़े बहुत बदलाव दिए गए हैं आईए देखते हैं 2025 वोल्वो xc60 फेसलिफ्ट के बारे में कुछ...


Exterior design 2025 Volvo xc60 facelift


इसके भारी हिस्से में कुछ बदलाव किए गए हैं लेकिन सिल्हुट पहले की तरह ही रखा गया है । यह पिछले मॉडल जैसा काफी हद तक दिखाई देगा। इसमें नया डायगोनल- स्लैट ग्रीन और फिर से डिजाइन किए गए एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके टेल लाइट में किसी तरह का परिवर्तन नहीं है लेकिन इन्हें स्मोक्ड बनाया गया है।

Volvo xc60 में डेनिम ब्लू, ब्राइट डस्क और वेपर ग्रे कलर ऑप्शन,क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, के अलावा दो नए कलर फॉरेस्ट लेक और मलबेरी रेड में पेश किया गया है। इसमें दिए जाने वाले प्लेटिनम ग्रे(platinum grey) को बंद कर दिया गया है।

2025 Volvo xc60 interior features :इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है। इसमें फ्रीस्टैंडिंग 11.2-इंच touch screen  दी गई है। इसमें पहले से बेहतर इमेज क्वालिटी है, बल्कि यह दोगुने तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट(Snapdragon chipset) के साथ आती है। ऑडियो के लिए 15 स्पीकर वाला 1410W-बोवर्स और विल्किंस सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले,desboard में वुड इनलेज, मसाजिंग फ्रंट सीटें (massaging front seat)और नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है।

2025 Volvo xc60 rate

इस कार की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 71.90लाख  रुपए है।