Volkswagen Taigun Facelift की लॉन्चिंग से पहले टेस्टिंग शुरू, सामने आई अहम जानकारियां
Volkswagen Tiguan Facelift: भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन कई सेगमेंट में गाड़ियां पेश करती है, जिसमें से Taigun एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। अब कंपनी इस SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है और टेस्टिंग के दौरान इसे पहली बार देखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Volkswagen Taigun के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग के दौरान जो यूनिट दिखी, वह पूरी तरह से कवर की गई थी। हालांकि इसके फ्रंट और रियर डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी इस मॉडल में कई नए फीचर्स भी शामिल कर सकती है।
Taigun फेसलिफ्ट में 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नया इंटीरियर डिजाइन और अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। हालांकि SUV का इंजन पहले जैसा ही रहेगा। इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे मैनुअल, ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।
अब तक कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि Volkswagen Taigun का फेसलिफ्ट मॉडल 2026 की शुरुआत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह मिड-लाइफ अपडेट SUV को डिजाइन और फीचर्स के मामले में और बेहतर बना सकता है।