Movie prime

Vivo ने 54999 रुपए में धमाकेदार फोन लॉन्च किया, जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा ,6500 mah battery मिलेगी, देखें अन्य स्पेसिफिकेशन ,ऑफर

 

VIVO टेक कंपनी ने भारतीय मार्केट में नया कंपैक्ट और यूनीक स्मार्टफोन Vivo x200 FE लॉन्च किया है। 

Vivo x200 FE smartphone मैं गूगल gemini असिस्टेंट,ए आई कैप्शन ,सर्किल टू सर्च, लाइव टेक्स, ए आई डॉक्युमेंट टूल, स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और ए आई मैजिक मुंव जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ मार्केट में उतारा है।

Vivo x200 FE variant wise price 

12 जीबी रेम प्लस256gb स्टोरेज की कीमत 54999 और 16GB रेम प्लस 512gb स्टोरेज की कीमत 59999 हजार रुपए है। 

Vivo x200 FE स्पेसिफिकेशन 

Vivo x200 FE डिस्प्ले : Vivo x200 FE स्मार्टफोन में 120 एच जेड रिप्लेस रेट वाला 6.31 इंच आईटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 5000 नीटस और रेगुलेशन 1216* 2640 पिक्सल दिया गया है।

Vivo x200 FE camera : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में zeiss ऑप्टिकल के साथ ट्रिपल कैमरा दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में मेंन कैमरा 50 एमपी सोनी के साथ 50 एमपी सोनी आईएमएक्स 882 पेरिस्कोप टेली फोटो और 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo x200 FE में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है।