Movie prime

Vehicle Cheap : दोपहिया, तिपहिया वाहन खरीददारों को बड़ी राहत, कीमतों में आई बड़ी गिरावट 

 

अगर आप वाहन खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए काम की खबर है। वाहन कंपनियों की तरफ से दोपहिया व तिपहिया वाहन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इस कटौती का मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा हाल में ही जीएसटी कटौती के लिए गए फैसले के बाद हुआ है। जहां पर वाहनों पर कम जीएसटी लगने के चलते कंपनियों ने उनकी कीमतों में कटौती की गई है।

इस कटौती का कंपनियों की तरफ से सीधे ग्राहकों को देने का फैसला लिया है, ताकि वाहनों की खरीद बढ़ सके। इसी बीच में बजाज कंपनी की तरफ से वाहनों की कीमत में कटौती का फैसला लिया गया है। बजाज आटो ने मंगलवार को अपने और केटीएम के दोपहिया के मूल्य में 20 हजार रुपये तक की कमी की घोषणा की।

इसी तरह कंपनी ने अपने तिपहिया के मूल्य में 24 हजार रुपये तक की कमी की है। यामाहा मोटर इंडिया ने भी अपने दोपहिया के मूल्य में 17,581 रुपये तक की कमी की है। दूसरी ओर, कार निर्माता होंडा, जीप इंडिया, जेएलआर और वोल्वो ने भी अपने वाहनों के मूल्य में कमी की है। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने वाहनों के मूल्य मे 4.5 लाख से 30.4 लाख रुपये तक की कमी की है।

वोल्वो कार इंडिया ने अपने पेट्रोल-डीजल वाहनों के मूल्य में 6.9 लाख रुपये तक की कमी करने की घोषणा की है। होंडा मोटर इंडिया ने अपने वाहनों के मूल्य में 95,500 रुपये तक की कमी की है। जीप इंडिया ने अपने वाहनों के मूल्य में 1.26 लाख से 4.8 लाख रुपये तत की कमी की है। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।