दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और वाहनों की उम्र सीमा पर कड़ी निगरानी के लिए ANPR कैमरों का इस्तेमाल
ANPR Camera: दिल्ली में प्रदूषण कम करने और पुराने वाहनों की चेकिंग के लिए अब एक नई तकनीक काम में लाई जा रही है। राजधानी के टोल बूथों और पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे खासतौर पर 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को पहचानकर उन्हें चिन्हित करते हैं। इस प्रक्रिया के जरिए पुरानी गाड़ियों को जब्त कर, उन्हें सड़क से हटाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में करीब 500 पेट्रोल पंपों पर ये हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं।
ANPR कैमरे क्या हैं और कैसे काम करते हैं?
ANPR कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे होते हैं, जो वाहन की नंबर प्लेट को साफ तस्वीर में कैद करते हैं। इनमें लगा OCR (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन) सॉफ्टवेयर उस तस्वीर से अक्षरों और नंबरों को पढ़कर पहचानता है। इसके बाद यह नंबर डेटाबेस के साथ मिलाकर वाहन के मालिक और अन्य जरूरी जानकारी जुटाता है। इस डेटा का उपयोग ट्रैफिक नियमों के पालन, चोरी की गाड़ियों की पहचान और कानून लागू करने के लिए किया जाता है।
ANPR कैमरों के अन्य उपयोग
ये कैमरे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पकड़ने, पार्किंग प्रबंधन, टोल कलेक्शन और सुरक्षा के लिए भी उपयोगी हैं। विशेष रूप से, प्रतिबंधित इलाकों में इनसे अनधिकृत वाहनों की पहचान हो पाती है, जिससे सुरक्षा मजबूत होती है।