Movie prime

अमेरिकी टीम 25 अगस्त को भारत दौरे पर, व्यापार समझौते के छठे दौर की बातचीत होगी

 

Trade Agreement: भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर छठे दौर की बातचीत 25 अगस्त को भारत में होगी। अमेरिकी टीम के दौरे से पहले दोनों देश 1 अगस्त से पहले एक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी टैरिफ छूट की अवधि उसी दिन खत्म हो रही है।

अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसमें हाल ही में वाशिंगटन में दोनों देशों के प्रमुख वार्ताकारों ने भाग लिया था। अमेरिका की ओर से कृषि और डेयरी उत्पादों पर शुल्क में रियायत की मांग की जा रही है, लेकिन भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया है। भारत अब तक किसी भी देश को डेयरी सेक्टर में शुल्क छूट नहीं देता रहा है।

भारत चाहता है कि अमेरिका स्टील, एल्युमीनियम और ऑटोमोबाइल उत्पादों पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्क में ढील दे। इसके साथ ही भारत श्रम-प्रधान क्षेत्रों जैसे कपड़ा, चमड़ा, गहने, प्लास्टिक और ताजे फलों पर भी शुल्क रियायत की मांग कर रहा है।अमेरिका की मांगों में इलेक्ट्रिक वाहन, वाइन, सेब, ट्री नट्स और जेनेटिक फसलों पर शुल्क कम करना शामिल है। दोनों देश चाहते हैं कि व्यापार समझौते का पहला चरण सितंबर-अक्तूबर तक पूरा हो जाए।

इस बीच, भारत से अमेरिका को वस्तु निर्यात अप्रैल-जून तिमाही में 22.8% बढ़ा है और आयात 11.68% की वृद्धि के साथ 12.86 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।