1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम: बैलेंस चेक और ट्रांजैक्शन पर लगेगी लिमिट, जानें 5 बड़े बदलाव
UPI New Rules: 1 अगस्त से यूपीआई (UPI) यूज करने के तरीके में बदलाव होने जा रहे हैं। अब आपको कुछ सुविधाओं पर लिमिट का सामना करना पड़ेगा। अगर आप नियमित UPI यूजर हैं, तो ये बदलाव जानना जरूरी है:
1. बैलेंस चेक पर लिमिट
अब आप दिन में अनगिनत बार बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे। 1 अगस्त से एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। यह लिमिट सर्वर पर लोड कम करने के लिए लागू की जा रही है ताकि बाकी पेमेंट्स आसानी से हो सकें।
2. ऑटोपे तय समय पर ही काम करेगा
अब ऑटोपे से पैसे सिर्फ सुबह 10 बजे तक और दोपहर 1 से शाम 5 बजे के बीच ही कटेंगे। अगर आपने कोई भुगतान इस समय के बाहर सेट किया है, तो ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है।
3. चार्जबैक की सीमा तय
अगर कोई पेमेंट गलती से हो गया है और आप पैसा वापस मांगना चाहते हैं, तो अब महीने में सिर्फ 10 बार रिक्वेस्ट कर सकेंगे। एक ही व्यक्ति या कंपनी से केवल 5 बार ही चार्जबैक की मांग की जा सकेगी।
4. पेमेंट स्टेटस चेक करने की लिमिट
पेमेंट करने के बाद आप दिनभर बार-बार उसका स्टेटस नहीं देख सकेंगे। अब आप एक दिन में केवल 3 बार ही स्टेटस देख पाएंगे, वो भी 90 सेकंड के गैप से।
5. ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने की सीमा
अब आप एक दिन में किसी एक UPI ऐप पर सिर्फ 25 बार ही अपनी ट्रांजैक्शन डिटेल्स या हिस्ट्री देख सकेंगे। इससे बेवजह सर्वर लोड कम होगा।