Movie prime

अब फिंगरप्रिंट और फेस आईडी से होगा UPI पेमेंट, नहीं पड़ेगी OTP या पिन की जरूरत

 

UPI Payment: अब UPI से पेमेंट करना और आसान होने वाला है। जल्द ही OTP या पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सिर्फ फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से भी पेमेंट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है। इससे लेनदेन पहले से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट हो जाएगा।

बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम में आपकी पहचान फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से की जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे आप फोन अनलॉक करते हैं। इससे न तो पासवर्ड चोरी होने का खतरा रहेगा और न ही बार-बार पिन याद रखने की जरूरत होगी।

NPCI ने अभी तक इस सुविधा की लॉन्चिंग डेट घोषित नहीं की है, लेकिन उनका मकसद यूपीआई को ज्यादा आसान और सिक्योर बनाना है। आने वाले समय में शायद पिन की जगह सिर्फ फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से ही ट्रांजैक्शन हो सकेगा।इसके अलावा 1 अगस्त से यूपीआई से जुड़े कई नए नियम लागू होने वाले हैं।

अब ऑटोपे रिक्वेस्ट सिर्फ सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 से 5 बजे के बीच ही भेजी जाएंगी। साथ ही एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा। पेमेंट रिवर्सल, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और स्टेटस देखने पर भी लिमिट लागू की जा रही है।