TVS iQube 3.1 kWh वेरिएंट लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगा 121 किमी रेंज
TVS Motor: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए TVS ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का एक नया वेरिएंट 3.1 kWh बैटरी के साथ लॉन्च किया है। यह नया मॉडल पुराने 2.2 kWh और 3.5 kWh वेरिएंट्स के बीच का विकल्प है।
इस स्कूटर की 121 किलोमीटर तक की IDC रेंज है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर मिलती है। इसमें लगी मोटर 4.4 किलोवाट की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकेंड में पकड़ लेता है।
नए वेरिएंट में कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे – टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जर, और 12.7 सेमी का TFT डिस्प्ले। इसके अलावा, इसमें 32 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है।
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.12 लाख रखी गई है। यह कई रंगों में उपलब्ध है, जैसे पर्ल व्हाइट, वॉलनट ब्राउन, स्टारलाइट ब्लू बेज आदि।TVS iQube का सीधा मुकाबला Ola S1, Ather 450X, Bajaj Chetak और Hero Vida जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।