Movie prime

तुवर में आएगा मंदा, देसी चना में आएगा उछाल

 

 तुवर की आवक महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से भी गत वर्ष की अपेक्षा अधिक रही है। दूसरी ओर दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा चेन्नई से लगातार घटाकर में बिकवाली बनी रही, जिससे लेमन तुवर के भाव 50 रुपए घटकर 6650/6660 रुपए प्रति कुंतल रह गया। 

इन भावों में और घटने की संभावना है, क्योंकि आज शिपमेंट के सौदे करने पर भी इससे और नीचे के पड़ते में माल मिल रहा है। दूसरी ओर रबी सीजन वाली तुवर पलामू डाल्टनगंज वाला बिहार में ही खप रही है, कटनी का माल भी पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में जा रहा है तथा अभी भी माल मंडियों में आ रहा है।

देसी चना- तेजी में विलंब किंतु, जोखिम नहीं

 वर्तमान में राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक से देसी चने की आवक अनुकूल नहीं है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के चने ज्यादा बिके हुए हैं तथा भारतीय बंदरगाहों पर बिक्री के हिसाब से नहीं उतर रहा है, इसे देखते हुए राजस्थानी चना और घटने की गुंजाइश नहीं है। 

वर्तमान में राजस्थान का चना लॉरेंस रोड पर 5740/5750 रुपए प्रति क्विंटल खड़ी मोटर में बिक रहा है तथा ऑस्ट्रेलिया के माल क्वालिटी के अनुसार 5800/5850 रुपए बिक रहा है, इससे तेजी आने में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन धीरे-धीरे अच्छी तेजी समझना चाहिए।