Movie prime

बेहद कम खर्च में करें हिमालय की सैर, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, इन जगहो पर घूमने का मिलेगा मौका

 

IRCTC tour package: आप अगर पूर्वोत्तर भारत की वादियों और बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। आईआरसीटीसी ने एक फायदेमंद टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में आपके हाथ कम खर्चे में ट्रेन टिकट होटल में रुकना, खाने पीने की सुविधा मिल रही है। हिमालय का खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा। आप बिना किसी झंझट के 1 हफ्ते तक आराम से अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं।

 क्या है इस पैकेज में खास 

 

 बता दे की आईआरसीटीसी में पूर्वी हिमालयन नाम से एक पैकेज लॉन्च किया है। इसमें ट्रेन और रोड दोनों का सफर शामिल है। पैकेज की शुरुआत हावड़ा से होगी और यह पैकेज 6 दिन और पांच रात का है जिसमें आपको गंगटोक और दार्जिलिंग के कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

 इस पैकेज में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन से और इसके बाद रोड से यात्रा करना होगा। गंगटोक से दार्जिलिंग के अच्छे होटल में रुकने का इंतजाम किया जाएगा और खाने-पीने का इंतजाम भी आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाएगा। इस पैकेज में तसोमागो झील, बाबा मंदिर टाइगर हिल मठ चाय बागान और स्थानीय दर्शनीय स्थल देखने का मौका मिलेगा।

 

 कितना होगा किराया

 इसमें अगर आपको डबल ऑक्युपेंसी  यानी कि दो लोगों के साथ जाते हैं तो आपको 29465 रुपए देने होंगे। आप अगर ट्रिपल में जाते हैं तो 24245 लगेंगे वहीं चार लोग जाते हैं तो आपको 24205 रुपए देने होंगे। 1 से 5 साल तक के बच्चों का किराया भी 11050 है।

 आपको सिक्किम की राजधानी गंगाटोक का सैर करने का मौका मिलेगा। यहां बर्फीली चोटी आंखों खूबसूरत नजारे और पुराने मठ देखने का मौका मिलेगा। कंचनजंगा का दृश्य तो बेहद ही खूबसूरत है। दार्जिलिंग शहर हिमालय से घिरा हुआ है और आपको चारों तरफ ऊंचाई का बागान मिलेगा।