बेहद कम खर्च में परिवार के साथ करें जापान की यात्रा, IRCTC लाया है सस्ता टूर पैकेज, खर्च आएगा मात्र इतना
IRCTC Japan tour package: आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर सस्ते टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं जिसके माध्यम से कई शानदार जगह पर घूमने का मौका मिलता है। आप अगर अपने परिवार के साथ विदेश घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज के अंतर्गत आसानी से घूम सकते हैं।
आईआरसीटीसी जापान के लिए एक शानदार और सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें बेहद कम खर्चे में जापान के कई मशहूर जगह पर घूमने का मौका मिलेगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में टोक्यो, माउंट फ्यूजी,हकोंन, अल्पाइन रूट, टोयामा हिरोशिमा और कोयोटो जैसी जगह पर घूम सकते हैं। इसमें आपको अंग्रेजी बोलने वाला गाइड, 70 से कम आयु वाले लोगों को इंश्योरेंस की सुविधा और आरामदायक यात्रा की व्यवस्था की जाएगी। इस टूर पैकेज में आप जापान के संस्कृति और वहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देख सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इस पैकेज में ज्यादा खर्च नहीं आएगा।
इस पैकेज में न केवल आपको जापान तक पहुचानां है बल्कि आपके पूरी यात्रा का प्लान है, जिसमें आपके रुकने और खाने की सारी सविधाएं है. इस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों के रुकने के लिए 3 स्टार होटल की व्यवस्था की जाएगी जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी शामिल है. इन सभी के लिए अपको अलग से कोई खर्च नहीं करना होगा.
इस पूरे सफर में यात्रियों की मदद के लिए एक प्रोफेशनल इंग्लिश स्पीकिंग गाइड भी उपलब्ध रहेगा, इसके अलावा 70 साल से कम उम्र के यात्रियों के लिए ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस भी शामिल है.
इतने का है ये जापान यात्रा पैकेज
इस पैरेज का कोड WMO039 है. इस पैकेज का खर्च अलग-अलग है जैसे अगर आप अकेले जाते है तो ये पैकेज 3,97,400 रुपये का होगा. वहीं अगर जाने वाले डबल या ट्रिपल शेयरिंग में जाते है तो इसका खर्च 3,39,700 रुपये पर पर्सन पडे़गा. 4 से 11 उम्र के बच्चों के लिए यह पैकेज 2,76,200 रुपये का होगा.