परिवार के साथ करें गंगटोक से दार्जिलिंग तक की यात्रा, IRCTC लाया है बेहद सस्ता टूर पैकेज, देखें
IRCTC North East Tour Package : आईआरसीटीसी अक्सर शानदार और सस्ते टूर पैकेज लांच करता है। इस टूर पैकेज के माध्यम से देश के तमाम जगहों की यात्रा लोगों को कराई जाती है। एक बार फिर से आईआरसीटीसी एक सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है।
यह टूर पैकेज नॉर्थ ईस्ट के लिए लांच की गई है जिसमें आपको भारत के नीले पहाड़ों, हरे घाटियों और लाल नदियों की यात्रा कराई जाएगी। भारत के पूर्वी हिमालय में बस यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य वन्य जीवन वनस्पति और जीव जंतुओं से भरपूर है। यहां की सभ्यता भी बेहद खास है। पर्यटको को यहां बेहद आराम मिलता है। आप अगर सुकून की तलाश में है तो नॉर्थ ईस्ट की यात्रा जरूर करें।
इस खास टूर पैकेज के तहत आपको गंगटोक, पेलिंग, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग आदि जगहों को घूमने का मौका मिलेगा। यहां पर बिना किसी जल्दबाजी के रिम्बी फॉल्स, बोनझाकरी जलप्रपात, हस्तशिल्प केंद्र, तिब्बती विद्या संस्थान, बाबा हरवजन सिंह मंदिर, रॉक गार्डन, खंगचेंदजोंगा फॉल्स जैसी प्रमुख जगहों का दीदार कर सकते हैं।
आप अगर लंबी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। यह 9 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है। यह टूर पैकेज 10 दिन और 9 रात का है। इसमें आपको कंचन कन्या एक्सप्रेस से सर कराया जाएगा। आपका 9 अगस्त को स्टोर पैकेज के लिए टिकट नहीं बुक कर पाते हैं तो आप किसी भी शनिवार को टिकट बुक कर सकते हैं।
नॉर्थ ईस्ट के इस टूर पैकेज में शेयरिंग में आपको 55735 रुपए किराया देना होगा वही ट्रिपल शेयरिंग में 42395 हजार किराया देना होगा। बच्चों का किराया 15715 है। अन्य जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।