Movie prime

Air India Big Sale: मात्र 1199 रुपए में करें प्लेन का सफर, यह एयर कंपनी लेकर आई है तगड़ा ऑफर

 

Air India Big Sale: देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों में बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होनी शुरू हो गई है। छुट्टियों के दौरान बच्चे अपने परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बनाने में जुट गए हैं। अगर आप भी बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आप अब मात्र 1199 रुपए में प्लेन से सफर कर सकते हैं। दरअसल एयर इंडिया अपने ग्राहकों के लिए Network-Wide Sale के रूप में तगड़ा ऑफर लेकर आई है।  एयर इंडिया के इस ऑफर (Air India sale) के तहत आप ट्रेन से भी कम किराए में प्लेन की सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।  

एयर इंडिया दे रहा है घरेलू और इंटरनेशनल दोनों रुट पर बंपर डिस्काउंट 

एयर इंडिया अपने ग्राहकों को घरेलू और इंटरनेशनल दोनो रूट पर ट्रेवल करने पर बंपर डिस्काउंट (Air India discount offer)  दे रहा है। इस सेल में ग्राहक काफी कम कीमत में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। एयर इंडिया के प्लेन में ग्राहक घरेलू रूट पर 1,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट बुक कर सफर कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल रूट्स पर राउंड-ट्रिप पर भी बंपर छूट दी गई है। एयर इंडिया (Air India) के प्लान में राउंड ट्रिप अब मात्र 11,969 रुपये से शुरुआती कीमत पर ग्राहक बुक कर सकते हैं।

25 मई रात 12:00 बजे तक उठा सकते हैं इस सेल का लाभ

एयर इंडिया के ग्राहक इस सेल का लाभ 25 मई 2025 को रात 11:59 बजे तक उठा सकते हैं। क्या निकल रात 11:59 तक आप एयर इंडिया की इस सेल के तहत टिकट बुक कर सकते हैं। आपके लिए यह सुविधा अंतिम 24 घंटे बुकिंग एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगी। इस सेल के तहत आप टिकट बुक कर 30 सितंबर 2025 तक ट्रैवल कर सकते हैं। वहीं कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल रूट्स जैसे यूरोप, यूके, उत्तरी अमेरिका, और ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 दिसंबर 2025 तक भी यात्रा कर सकते हैं। ध्यान रहे की इसके लिए आपको टिकट बुक 25 मई रात 11:59 से पहले अवश्य करवानी पड़ेगी।