Today mandi bhav : चना, तुअर ,मूंग के भाव में तेजी , गेहूं बाजार स्थिर
इस सप्ताह दालों के बाजार में हलचल देखने को मिली। चना और तुअर की मांग में मजबूती के संकेत हैं, वहीं मूंग दाल में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। दूसरी ओर गेहूं का बाजार पूरी तरह स्थिर बना हुआ है और निकट भविष्य में इसमें किसी बड़ी तेजी या गिरावट की संभावना कम बताई जा रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि गेहूं की मौजूदा मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बना हुआ है, जिससे बाजार में भाव स्थिर हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना को शुरू करने का संकेत भी दे दिया है। योजना के तहत सरकारी स्टॉक से गेहूं की बिक्री के लिए 2550 रुपए प्रति क्विंटल का रिजर्व मूल्य घोषित किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में काफी ऊंचा है। इंदौर की छावनी मंडी में इस सप्ताह गेहूं का थोक भाव 2730 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। वहीं राजस्थान की कोटा मंडी में यह 2475 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर बना रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गेहूं का भाव 2750 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, अभी करीब 60 से 65 लाख टन गेहूं का अतिरिक्त स्टॉक मौजूद है, जिसे ओएमएसएस के तहत बाजार में उतारा जा सकता है। लेकिन सरकार तब तक बिक्री शुरू नहीं करेगी, जब तक व्यापारी वर्ग का मौजूदा स्टॉक खप नहीं जाता। इसके लिए भंडारण सीमा से जुड़े नियमों को और सख्त किए जाने की तैयारी है ताकि व्यापारी अनावश्यक स्टॉक जमा न कर सकें। छावनी मंडी में दालों के भावों की बात करें तो चना और तुअर में मांग बनी हुई है, जिससे इनमें मजबूती का माहौल है। मूंग दाल में 100 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार देखा गया, जो आगामी खरीफ सीजन की अनुमानित आवक में देरी और खेतों में रोग के शुरुआती संकेतों के कारण हो सकता है।
अनाज मंडी भावः
चना कांटा 6000 से 6075 डंकी चना 5200 से 5500 विशाल 5800 से 5950 मसूर 6050 से 6100 तुअर महाराष्ट्र सफेद 6600 महाराष्ट्र लाल 6600 से 6700 कर्नाटक 6600 से 6800 निमाड़ी 6000 से 6500 मूंग बेस्ट नया 7400 से 7650 एवरेज 6700 से 7000 मोगर 5800 से 6600 उड़द नया गर्मी 6500 से 7200 उड़द बोल्ड 7400 से 7600 एवरेज 6200 से 6500 हल्का उड़द 3000 से 5000 काबुली डॉलर 8800 से 9300 काबुली रशियन 5700 से 6000 बिटकी 5200 से 5400 गेहूं मिल क्वालिटी 2600 से 2650 लोकवन 2850 से 2900 पूर्णा 2800 से 2850 मालवराज 2650 से 2675 मक्का 2250 से 2275 सरसों 6200 से 6400 रुपए।