आज इन शेयरों में रह सकती है हलचल, निवेशकों की निगाह टिकी रहेगी
Share Market: नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। अलग-अलग कॉरपोरेट फैसलों और इंडेक्स में होने वाले बदलावों की वजह से इनमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
IndiGo और Max Healthcare
इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) और मैक्स हेल्थकेयर को सितंबर के आखिर से निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। यह छमाही रिव्यू के तहत सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
IndusInd Bank और Hero Motocorp
इसी फेरबदल के चलते इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी 50 से बाहर हो जाएंगे। इस खबर का असर सोमवार को इन शेयरों पर साफ दिख सकता है।
MCX, Indian Overseas Bank, JK Cement, Hexaware और Chola Finance
ये कंपनियां 22 सितंबर से एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स रीजिग का हिस्सा बनेंगी। इस वजह से इन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।
Indian Hotels
कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल ने बताया कि वे यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में प्रवेश के लिए रणनीतिक अधिग्रहण की योजना बना रहे हैं। इसका असर स्टॉक पर दिख सकता है।
Yes Bank
आरबीआई ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन को यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। इस डील की वजह से शेयर में मूवमेंट की संभावना है।
JSW Steel
कंपनी को ओडिशा सरकार से 1,472 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है, जो लौह अयस्क डिस्पैच में कमी से जुड़ा है। इससे स्टॉक पर दबाव आ सकता है।
RailTel Corp
कंपनी को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से 13 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह खबर इसके शेयर के लिए सकारात्मक हो सकती है।
GMR Power & Infra
बोर्ड ने सिक्योरिटीज के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने और तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी है।
Brigade Enterprises
कंपनी ने चेन्नई में सात एकड़ जमीन पर मिश्रित उपयोग परियोजना के लिए लीज हासिल की है, जिसमें फाइव-स्टार होटल और ऑफिस स्पेस शामिल होगा।
TVS Motor
कंपनी ने वेणु श्रीनिवासन को दोबारा अपने बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त करने का फैसला किया है।