Rupee Vs Dollar: रुपया डॉलर के मुकाबले फिर हुआ नतमस्तक, देखिए आज गिरावट के साथ कितनी पहुंच गई है कीमत
Rupee Rate Update Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमतों में डॉलर के मुकाबले गिरावट का दौर रोकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय करेंसी में हो रही लगातार गिरावट के चलते रुपए की कीमतें (today Indian currency rate) गिरकर डॉलर के मुकाबले 88 प्रति डॉलर के पार पहुंच चुकी है। कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में आज सोमवार 22 सितंबर को भी अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए में फिर गिरावट देखी गई। आज भारतीय करेंसी अमेरिकी करेंसी (dollar rate update) के मुकाबले गिरावट के साथ 88.31 (अस्थायी) पर पहुंच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चौंकाने वाले फसलों के चलते भारतीय करेंसी पर लगातार विपरीत प्रभाव देखा जा रहा है।
आज सोमवार को रुपए (Rupee rate) में आई 15 पैसे की गिरावट
भारतीय करेंसी रुपए (Indian currency rate update) में आज सोमवार 22 सितंबर को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 15 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 88.31 रुपए प्रति डॉलर (rupee vs dollar) के स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों ने जोखिम से बचने की बढ़ती धारणा के बीच विदेश से पैसा भेजने पर होने वाले प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी से भी भारतीय मुद्रा पर विपरीत असर देखने को मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार एच-1बी वीजा (H-1B Visa) शुल्क में हालिया बढ़ोतरी से आने वाले दिनों में भारतीय आईटी शेयरों (Indian IT share) से पूंजी निकासी की संभावना भी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उथल-पुथल के चलते भारतीय रुपये (Indian currency rate update) पर निकट भविष्य में और भी दबाव बढ़ सकता है। आज सुबह अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय करेंसी रुपया (Indian currency) 88.20 के स्तर पर कारोबार शुरू करने के बाद अंत में 15 पैसे की गिरावट के साथ 88.31 के स्तर पर बंद हुआ।