Today gold silver price : सोना 1 लाख पर जा पहुंचा, तो चांदी में भी उछाल आया, देखें आज 22, 24 कैरेट सोने का भाव
Today gold silver price : एशियाई व्यापार में सोमवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं जबकि चांदी में उछाल आया। पिछले सप्ताह आए कमजोर अमेरिकी श्रम आंकड़ों और वैश्विक व्यापार तनावों के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बना रहा, जिससे सोने को सपोर्ट मिला।
विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका में नौकरियों की वृद्धि अपेक्षा से कमजोर रही है, जिससे फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ गया है। साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में चीन और अन्य देशों के साथ बढ़ते व्यापारिक तनाव ने भी निवेशकों को सतर्क किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3358 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3719 सेंट रही। सोना ऊपर में 3366 नीचे में 3344 डॉलर प्रति औंस रहा। ।
चांदी ऊपर में 3739 नीचे में 3667 सेंट रही।
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 100000 एक दिन पूर्व 100000 आरटीजीएस 102300 सोना 22 कैरेट 93600 चांदी चौरसा 113400 एक दिन पूर्व 112700 आरटीजीएस में 113700 चांदी टंच 113600 रुपए।
रतलाम सराफा भाव | सोना 100200 जेवरात 91783 चांदी 114000 रुपए।
उज्जैन सराफा सोना 24 कैरेट 100300 सोना 22 कैरेट 91950 ।
चांदी 1,14,000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।