Movie prime
Today gold silver price : आज 13 अक्टूबर 2025 को सोने चांदी की कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची, जाने आज के ताजा रेट
 

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 2244 बढ़कर 123769 रुपए पर जा पहुंचा है इससे पहले सोने का रेट  121525 था. 

चांदी का भाव 

चांदी की कीमत एक दिन में 8625 रुपए बढी, आज चांदी 173125रु प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई । कल चांदी का रेट 164500 पर था एक्सपर्ट के अनुसार फेस्टिव सीजन इंडस्ट्रियल डिमांड और ग्लोबल स्तर पर सप्लाई कम और मांग बढ़ने की वजह से चांदी के रेट में लगातार बढ़ते देखने को मिल रही है. 


14 कैरेट 18 कैरेट 22 कैरेट 24 कैरेट सोने का रेट 

14 कैरेट सोना 72405, 18 कैरेट सोना 92827, 22 कैरेट सोना 113372, 24 कैरेट सोना 123769 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

24 कैरेट सोने के भाव भारत के बड़े शहरों में 

जयपुर में 24 कैरेट सोना 125550, दिल्ली में 125550, पटना में 125450, लखनऊ में 125550, अहमदाबाद में 125450, कोलकाता में 125400, रायपुर में 125400, चेन्नई में 125730, मुंबई में 125400, भोपाल में 125450 रुपए प्रति 10 ग्राम।

कितने रुपए तक जा सकते हैं सोने के भाव 

गोल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने अगले साल तक सोने के लिए $5000 प्रति उसका टारगेट रखा है मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग 155000 प्रति 10 ग्राम होगा.