Movie prime

Today gold silver price : सोने की कीमतों में आज कितनी आई गिरावट, चांदी हुई महंगी, जाने अपने शहर राज्य में 18, 22, 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट

 

Gold rate today : आज सोने के रेट में गिरावट तो चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली, निवेशको और ग्राहकों के लिए यह उतार चढ़ाव खरीदारी और निवेश के लिए यह अहम माना जा रहा है।
लगातार कई दिनों से गिरावट के बाद आज फिर कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोमवार को 24 कैरेट सोने के रेट 99358 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं जबकि चांदी के रेट 113931 रुपए प्रति किलो है. आईए देखते हैं आज 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के रेट।

आज 24 कैरेट सोना 99358रुपए 
23 कैरेट सोना 98960 रुपए, 
22 कैरेट सोना 91012रुपए,
 18 कैरेट 74519 और 14 कैरेट 58124 प्रति 10 ग्राम है.


Silver price :चांदी आज 113906 रुपए प्रति किलोग्राम है.


वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के चलते 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 250 रुपये घटकर 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जबकि गुरुवार को यह 1,00,620 रुपये पर बंद हुई थी। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाला सोना(gold rate) भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले सत्र में 1,00,200 रुपये था (सभी टैक्स सहित)। दूसरी ओर, चांदी की कीमत (silver price)में शुक्रवार को 1,000 रुपये की बड़ी तेजी देखी गई। यह अब बढ़कर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि गुरुवार को यह 1,14,000 रुपये थी। न्यूयॉर्क (New York)में हाजिर सोना 0.25% गिरकर 3,330.48 डॉलर प्रति औंस (/ dollar)पर आ गया। हाजिर चांदी भी 0.48% की गिरावट के साथ 37.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।


MCx sone ke rate 

MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी(October delivery) वाले सोने (today gold rate)के अनुबंध में 213 रुपये की गिरावट दर्ज हुई और यह 99,222 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें कुल 13,588 लॉट का कारोबार हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों  से कमजोर संकेत मिलने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा भाव 0.35% गिरकर 3,327.17 डॉलर प्रति औंस रहा।