Movie prime

Today gold rate : सोने चांदी की चमक बढ़ी ,डॉलर भी मजबूत, देखें आज सोने चांदी के रेट

 

Today gold rate :अमेरिका में खुदरा बिक्री के मजबूत आंकड़ों से वैश्विक बाजार में डॉलर को मजबूती मिली है, जिससे निवेशकों की जोखिम उठाने की धारणा में भी सुधार आया है।

इसका असर कीमती धातुओं पर भी देखने को मिला। स्थानीय सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। सोना 500 रुपए की बढ़त के साथ 98200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह 97700 रुपए पर था। इसी तरह, चांदी में भी 1500 रुपए प्रति किलो की छलांग देखी गई और भाव बढ़कर 112800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3350 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3830 सेंट रही। सोना ऊपर

में 3354 नीचे में 3331 डॉलर

प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में

3843 नीचे में 3787 सेंट रही।

स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 98200 एक दिन पूर्व 97700 आरटीजीएस 100200 सोना 22 कैरेट 91800 चांदी चौरसा 112800 एक दिन पूर्व 111300 आरटीजीएस में 113900 चांदी टंच 113000 रुपए।