Today gold rate : क्या आज आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं ? तो देख लीजिए आपके शहर में आज रविवार 10 अगस्त को 10 ग्राम सोने के ताजा रेट
Gold silver price today : सोने के रेट में हर रोज तेजी देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड के रेट में ₹1700 और 22 कैरेट सोने की रेट में 1550 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी गई है। आज रविवार 10 अगस्त को सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 94600 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोना 103190 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका।
सोना एक्सपर्ट रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 साल में गोल्ड ने निवेश को को बेहतरीन रिटर्न दिया है भारत में इस समय सोने की कीमत 200% तक बढ़ी है । सही मायने में देखें तो आज निवेशकों को 200% तक रिटर्न मिला है । जो की प्रॉपर्टी और स्टॉक मार्केट से कई गुना अधिक है।
भारत के बड़े शहरों में आज सोने के रेट
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 103190 तो 22 कैरेट सोना 94600 प्रति 10 ग्राम बिका।
कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में आज 24 कैरेट सोना 103040 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 94450 रुपए.
चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में 22 कैरेट सोना 94600, 24 कैरेट सोना 103190 रुपए प्रति 10 ग्राम.
अहमदाबाद इंदौर और भोपाल में 24 कैरेट सोने का रेट 103190/-
22 कैरेट सोना चौहान में 94500/
भुवनेश्वर रायपुर हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 103 040, और 22 कैरेट सोना 94450 पर ट्रेड कर रहा है.
चांदी के भाव
अगर हम चांदी की बात करते हैं तो सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि चांदी की कीमतों में भी तगड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले सप्ताह मैं चांदी के भाव ₹4000 प्रति किलोग्राम इजाफा देखने को मिला ।10 अगस्त 2025 को चांदी 117000 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है.