Today gold rate : 22 कैरेट सोना तेजी के साथ 92244 पर पहुंचा, ज्वेलरी निर्यात को 30% झटका लगने के अनुमान, देखें आज सोने चांदी की कीमत
भारत पर ट्रंप द्वारा 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा के बाद सोने में दिन प्रतिदिन तेजी बन रही है।
सराफा बाजार में तेजी दिखी। सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 251 रु. बढ़कर 1,00703 रु./10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 22 कैरेट सोना भी 230 रुपए चढ़ा। इसकी औसत कीमत 92,244 रु./10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इससे पहले 23 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,533 रुपए और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,088 रु. प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी।
डॉलर के कमजोर होने के आसार अमेरिका में ब्याज दर भी बढ़ने की आशंका से आ रही तेजी
डॉलर कमजोर होने और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की आशंका ने भी सोने में निवेशकों की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया। अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों से मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीदें बढ़ने के बाद डॉलर सूचकांक एक हफ्ते के निचले स्तर 98.01 के आसपास रहा।
सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार, व्यापारियों को अब फेडरल रिजर्व की सितंबर बैठक में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की 94% संभावना दिख रही है। कॉमेक्स में सोने की दिसंबर वायदा की कीमत 0.69% बढ़कर 3,456.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
आरबीआई द्वारा रेपो रेट (5.50%) स्थिर रखने से भी सोने में तेजी आई। आईबीजेए की वीपी अक्षा कंबोज ने कहा, 'मौद्रिक नीति का यह रुख वैश्विक व्यापारिक तनाव और अस्थिरता के खिलाफ रणनीतिक बचाव के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ाता है।'
टैरिफः ज्वेलरी निर्यात को 30% का झटका लग सकता है
जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमैन,
किरीट भंसाली ने कहा, 'अमेरिका भारत का सबसे बड़ा बाजार है। भारत के जेम-ज्वेलरी के निर्यात में इसका 30% से ज्यादा हिस्सा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 50% टैरिफ लगाने के फैसले से इस निर्यात पर गंभीर झटका लग सकता है।