Movie prime

Today gold price : आज सोने और चांदी में जोरदार उछाल, सोना 835 प्रति 10 ग्राम तो चांदी में 1800 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी

 

सोने और चांदी ने रफ्तार पकड़ ली है, आज सुबह-सुबह सोने चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। चांदी प्रति किलो 1845 तो सोना प्रति 10 ग्राम 835 तेजी पर आगे बढ़ा। 

देशभर में आज सोने चांदी की कीमत 

आज सुबह 10 ग्राम सोने का रेट 114547 रुपए इसमें 759 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी सोनी ने अब तक 114300 प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 114627 रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

इससे पहले इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स में 26 सितंबर शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 113349 रुपए देखी गई थी।

आज चांदी के रेट 

आज सुबह 1 किलो चांदी की कीमत 143140 रुपए, इसमें 143968 रुपए प्रति किलो हाई रिकॉर्ड और एक लाख 41758 रुपए प्रति किलो का लो का रिकॉर्ड बनाया है। चांदी में आज 1251 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली।


आज भारत के बड़े शहरों में सोने का रेट 

पटना में 115170, जयपुर 115210, कानपुर, लखनऊ में 115260, भोपाल में 115350, इंदौर में 115350, चंडीगढ़ में 115220 प्रति 10 ग्राम।

अगर हम आज सबसे कम रेट की बात करें तो पटना में आज सोना 115170 रुपए प्रति 10 ग्राम सबसे कम दर्ज किया गया है । इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में सोने की कीमत सबसे अधिक रही यहां पर सोना 115260 प्रति 10 ग्राम रहा।

प्रति ग्राम 24 ,22, 18 की रेट सोने का रेट 

24 कैरेट सोना 11640 रुपए, 22 कैरेट सोना 10670 रुपए, और 18 कैरेट सोना 8730 रु प्रति 10 ग्राम है।