2.5 लाख तक गोल्ड लोन लेने वालों की हुई मौज, ब्याज कम के साथ-साथ अब मिलेगा अधिक लोन
गोल्ड लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर है। अब 2.5 लाख रुपये से कम कर्ज के लिए सोने के मूल्य के अनुपात (एलटीवी) को 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 फीसदी किया जाएगा। यानी सोने के गहने का जितना मूल्य है, उसका 85 फीसदी लोन आपको मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर सोने का मूल्य 1,00,000 रुपये है तो आपको 85,000 रुपये लोन मिलेगा। पहले 75,000 रुपये मिलता था। 2.5 लाख से 5 लाख तक के कर्ज पर 80 फीसदी और 5 लाख के ऊपर के कर्ज पर गहने के मूल्य का 75% लोन मिलेगा। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, यह छूट कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी। एलटीवी की गणना करते समय मूलधन के साथ ब्याज भी शामिल होगा। वर्तमान में केवल मूलधन ही शामिल होता है। इसे गोल्ड लोन पर विनियमन में शामिल किया जाएगा। अंतिम विनियमन सार्वजनिक परामर्श व इन कदमों के प्रभाव का आकलन करने के बाद जारी होगा। सरकारी बैंक 75 प्रतिशत की वर्तमान एलटीवी सीमा में गोल्ड लोन देते समय ब्याज और मूलधन दोनों को शामिल कर रहे हैं। gold loan