Movie prime

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने किया कमाल, 10 रुपये से 8000 तक पहुंचा शेयर, बना मल्टीबैगर स्टॉक

 
Tata: टाटा ग्रुप की कंपनियां दीर्घकालिक निवेश के लिहाज से हमेशा निवेशकों के लिए भरोसेमंद रही हैं। इसी ग्रुप की एक कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने निवेशकों को लम्बे समय में चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। एक दौर में यह शेयर मात्र 10 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन आज इसकी कीमत 5800 रुपये के आसपास पहुंच चुकी है। यह स्टॉक अपने उच्चतम स्तर 8300 रुपये को भी पार कर चुका है।

हालांकि, साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 18% की गिरावट दर्ज कर चुका है, जिससे यह अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ गया है और फिलहाल निवेश के लिए आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहा है। ट्रेंट ने पिछले 5 वर्षों में करीब 900% और 25 वर्षों में आश्चर्यजनक रूप से 58,000% तक का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं ट्रेंट का बिज़नेस मॉडल क्या है और किस तरह इसने निवेशकों को साल दर साल मालामाल किया।

मल्टीबैगर रिटर्न के बाद आई बड़ी गिरावट
ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों ने बीते वर्षों में जबरदस्त तेजी दिखाई, लेकिन हाल के महीनों में इसमें भारी गिरावट देखी गई है। अक्टूबर 2024 में यह स्टॉक अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 8345 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद इसमें लगातार दबाव बना रहा और अप्रैल 2025 में यह गिरकर 4600 रुपये के करीब आ गया।गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 1999 में ट्रेंट के शेयर मात्र 10 रुपये के भाव पर उपलब्ध थे। उस समय जिसने इसमें निवेश किया, वह आज हजारों गुना रिटर्न कमा चुका है।

ट्रेंट के मजबूत तिमाही नतीजे
ट्रेंट लिमिटेड ने 29 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जो ऑपरेशनल स्तर पर काफी मजबूत साबित हुए। कंपनी का शुद्ध लाभ ₹350 करोड़ रहा, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है। साथ ही ट्रेंट ने अपने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा भी की है।इस प्रदर्शन के बाद, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने ट्रेंट के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7000 रुपये तय किया है। 

क्या है ट्रेंट का कारोबार?
टाटा ग्रुप की रिटेल शाखा ट्रेंट लिमिटेड देश के तेजी से बढ़ते रिटेल सेक्टर में एक प्रमुख नाम है। कंपनी वेस्टसाइड, ज़ोडियो और स्टार जैसे ब्रांड्स के जरिए फैशन और ग्रॉसरी सेगमेंट में सक्रिय है। ट्रेंट का फोकस कस्टमर एक्सपीरियंस और एक्सपेंशन पर है, जिससे इसका बिज़नेस मॉडल तेजी से विस्तार कर रहा है।

कंपनी ने 29 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जो ऑपरेशनल मोर्चे पर मजबूत रहे। तिमाही में ट्रेंट का शुद्ध लाभ ₹350 करोड़ रहा। इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।

ट्रेंट के प्रदर्शन को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने इस पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 7000 रुपये निर्धारित किया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी में आगे भी ग्रोथ की संभावनाएं बनी हुई हैं।