Movie prime

तीन महीने से रफ्तार पकड़ता ये स्टॉक, इलेक्ट्रिक कंपनी ने किया 33 रुपये डिविडेंड का ऐलान

 

Share Market: शेयर बाजार में वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे सामने आ चुके हैं, लेकिन कंपनियां अभी भी FY25 के चौथे क्वार्टर के डिविडेंड और बोनस शेयर देने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। इसी बीच कमिंस इंडिया ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 33 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो 1675% का आकर्षक रिटर्न है।

कंपनी ने डिविडेंड के लिए 18 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी इस तारीख तक शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होने चाहिए। अगर कोई निवेशक 18 जुलाई को शेयर खरीदेगा तो वह डिविडेंड का हकदार नहीं होगा क्योंकि शेयर 19 जुलाई को ही खाते में आएंगे। इसलिए डिविडेंड पाने के लिए 17 जुलाई तक शेयर खरीदना जरूरी है।

कमिंस इंडिया के शेयरों में तीन महीने से लगातार तेजी देखी जा रही है और फिलहाल यह 3596 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। मई में 13%, जून में 4% और जुलाई में अब तक 6% की बढ़त के साथ कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं।