Vivo v50 eIite edition: यह स्मार्टफोन भारत में 6000mah battery के साथ लॉन्च कर दिया गया है, देखे स्पेसिफिकेशन सहित रेट
Vivo v50 eIite एडिशन को भारत में लॉन्च कर गया है यह हेडसेट बॉक्स में vivo tws3e इयरफोंस के साथ आता है और 12 जीबी प्लस 512gb स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में यह स्टैंडर्ड वो v50 जैसा है जो फरवरी में इंडिया में लॉन्च किया गया था v50 एलिट एडिशन में स्नैपड्रैगन 7gen3 चिपसेट 6000 माह बैटरी और बेक्ड 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है। स्मार्टफोन की खास बात क्या है कि विवो tws3e हैंडसेट अगस्त 2024 में देश में लॉन्च हुए थे वह फ्री दिए जाते हैं।
Vivo v50 Elite edition कि भारत में कीमत
विवो v50 एलिट एडिशन की भारत में कीमत 12जीबी 512gbऑप्शन की कीमत 12999रु रखी गई है । स्मार्टफोन रोज रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा जो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। बॉक्स में आने वाला विवो tws 3e डाकृ इंडिगो सेड में होगा।
ऑनलाइन खरीदने वाले इसे एचडीएफसी एसबीआई और एक्सिस बैंक कार्ड से ₹3000 तक के इंस्टेंट कैशबैक या ₹3000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं।
स्मार्टफोन को खरीदने वाले 6 महीने तक नो कॉस्ट एमी ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं।
इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन ग्राहक एसबीआई, कटक, अमेरिकन एक्सप्रेस ,एचएसबीसी, डीबीएस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ,येस बैंक ,बैंक ऑफ़ बड़ोदा कार्ड ,फेडरल बैंक कार्ड से ₹3000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।
वो v50 की कीमत 12gb 512 जीबी ऑप्शन के 49999 रुपए है जबकि 8GB 256gb और 8GB प्लस 128GB वेरिएंट की कीमत 36999 रुपए और 34999 रुपए रखी गई है।