Movie prime

इस छोटकू शेयर ने किया कमाल, 1 लाख को बना दिया 1 करोड़, यहां पैसा लगाकर बन जाएंगे मालामाल

 

Multibagger Shareएक समय पेनी स्टॉक रहे शुक्र फार्मास्यूटिकल्स के शेयर ने गुरुवार को कमाल कर दिया।BSE में 2% की तेजी देखी गई जिसके बाद इसका 24 पैसा 27.78 रुपए पर पहुंच गया। शुक्र फार्मास्यूटिकल्स ने वॉक हार्ट लिमिटेड के साथ देशभर के लिए स्ट्रैटेजिक डिस्ट्रीब्यूशन साझेदारी की घोषणा की। फार्मा कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने में लगभग 51% तक बढ़ गए हैं और कंपनी के शेयर में भी 333 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर 11475 परसेंट तक बढ़ गए हैं 

 

 ₹100000 को बना दिया एक करोड़ से भी ज्यादा

 

 शुक्र फार्मास्यूटिकल्स के शेयर की बात करें तो इसने 5 साल में अपने शेयरधारकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। 10 सितंबर 2020 को जो शेयर 24 पैसे पर थे 2025 में वह 27.78 पैसे पर पहुंच गए हैं। 2020 में जिन लोगों ने ₹100000 लगाया है उनका पैसा अब एक करोड़ बन चुका है। आपको बता दें कि इसके शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

 शुक्र फार्मास्यूटिकल्स ने अपने शेयर का बंटवारा भी कर दिया है। कंपनी ने इस साल मार्च में अपने शेर को 10 टुकड़ों में बांट दिया था और कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 0 शेयर में भी बंटा था। कंपनी के द्वारा अपने हर शेयर पर तीन बोनस शेयर दिए गए थे।

 आप अगर पैसा लगाना चाहते हैं तो यहां पैसा लगा सकते हैं क्योंकि उम्मीद है कि आने वाले समय में भी यहां के शेयर में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगी। आपको बता दे की  एक्सपट्र्स अभी भी कह रहे हैं कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ेंगे जिससे लोग मालामाल बन सकते हैं।