13516 रुपए के डिस्काउंट पर मिल रहा है 50 mp camera, 5000mah बैटरी वाला यह सैमसंग का फोन, देखिए फटाफट
Samsung Galaxy A55
5G स्मार्टफोन (5G smartphone)को सस्ते में खरीदने का offer मिल रहा है। सैमसंग का यह फोन कंपनी(Samsung company) ने मिड रेंज में धांसू फीचर्स(Smart pictures) के साथ पेश किया था। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart (shopping platform Flipkart online)पर सैमसंग के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन(mid range smartphone) पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है।
सैमसंग के ए-सीरीज(Samsung a series) के स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन(smartphone premium design) और दमदार स्पेक्स के साथ मार्केट में उतारे जाते हैं। यहां हम आपको Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट (smartphone discount)के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A55 5G ऑफर
सैमसंग ने Galaxy A55 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट पर सैमसंग (Samsung smartphone discount)के इस फोन पर 13516 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट(discount) के बाद इसकी कीमत घटकर 26,483 रुपये रह गई है।
Bank offer की बात करें तो Axis Bank Flipkart के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (credit card payment)करने पर सैमसंग(Samsung smartphone) के इस फोन पर यूजर्स 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट(discount) प्राप्त कर सकते
हैं। इसके बाद फोन की कीमत घट कर 25733 रह जाती है। यानी इस फोन को अभी 14000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट(discount) पर खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन(smartphone) में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेट(pic brightness) 1000 निट्स है। Samsung के इस फोन में इन-हाउस Exynos 1480 processor) दिया गया है। सैमसंग फोन (Samsung smartphone)में 12GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज (256 GB internal storage)दिया गया है।
Photography की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप(triple rear camera set) मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा(primary camera) 50-मेगापिक्सल(megapixel) है, जिसके साथ 12-मेगापिक्सल(megapixel) का अल्ट्रा-वाइड लेंस (ultra wide less)और 5 मेगापिक्सल का macro camera (दिया गया है।
5000mah battery, fast charging charger.