Movie prime

Saving tips: आपको करोड़पति बना देगा सेविंग के लिए 50, 30 और 20 का यह नियम, देखिए पूरी रिपोर्ट

आपको करोड़पति बना देगा सेविंग के लिए 50, 30 और 20 का यह नियम, देखिए पूरी रिपोर्ट
 

Saving plan tips: अगर आप भी सेविंग करने की सोच रहे हैं तो आपको 50, 30 और 20 के नियम के बारे में आवश्यक जानकारी होनी चाहिए। सेविंग का यह नियम आपको करोड़पति भी बन सकता है। यदि आपके लिए इस महंगाई के जमाने में सेविंग करना मुश्किल हो रहा है तो आपको कुछ नियम अपनाने होंगे, जिससे आप अच्छी सेविंग कर सकेंगे। 

इसके अलावा अपने घर का खर्च भी अच्छी तरह से मैनेज कर सकेंगे। यदि आप यह तरीका नहीं अपनाते हैं तो आपकी सेलरी का सारा पैसा इधर-उधर खर्च हो जाता है। आप यदि ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम की हो सकती है। इस खबर में बताए गए तरीके से आपको सेविंग में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। 

आजकल लोग म्यूचुल फंड, स्टॉक या फिर अन्य किसी भी प्रकार के निवेश के बारे में जरूर पढ़ते हैं। इनमें निवेश के लिए आपके पास पैसे नहीं बचते हैं तो इनके पढ़ने का कोई फायदा नहीं है। आपकी सारी सेलरी अगले महीने की सेलरी आने से पहले ही खर्च हो जाती है। ऐसे में आपको 50, 30 तथा 20 का फार्मूला अपना होगा, जिससे आप बचत भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस नियम को अपनाकर करोड़पति भी बन सकते हैं। यदि आप सेविंग करने की सोच रहे हैं तो यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। बस आपको अपने खर्चे मैनेज करने के लिए कुछ तरीके अपनाने पड़ेंगे, जिससे आप अच्छी बचत भी कर सकते हैं। 

आईए जानते हैं 50, 30 व 20 बचत करने का नियम के बारे में 

इस नियम के तहत आपको अपनी सेलरी को 50, 30 तथा 20 प्रतिशत में बांटना होगा। यह नियम कहता है कि आप अपनी सेलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा अलग से निकाल लें और इससे अपने रूटीन के खर्चे मैनेज करें। इस 50 प्रतिशत सेलरी में ही आपको अपने महीने भर के खर्च चलाने होंगे। 

इसी 50 प्रतिशत भाग से आप अपने शौक पूरे कर सकते हैं। जैसे कहीं घूमना हो, मूवी देखनी हो, होटल में खाना खाना हो आदि सभी कार्य इसी 50 प्रतिशत सेलरी से करने चाहिएं। अब आती है बारी 30 प्रतिशत सेलरी की। आप अपनी 30 प्रतिशत सेलरी का हिस्सा बचत करें। इस इस 30 प्रतिशत हिस्से में से आप आधा भाग सुरक्षित निवेश में रखे तथा आधा भाग असुरक्षित निवेश में। 

जैसे आधे पैसे की आप बैंक में एफडी करवा सकते हैं तथा आधा पैसा आप स्टॉक में या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। अब आपके पास बचा 20 प्रतिशत सेलरी का हिस्सा। इस 20 प्रतिशत सेलरी के हिस्से को आप सुरक्षित इमरजेंसी के लिए रख सकते हैं। इस 20 प्रतिशत हिस्से को आप आपातकाल के लिए भी रख सकते हैं ताकि एकदम जरूरत पड़ने पर यह पैसा आपके काम आ सके। 

एक उदाहरण से समझें
मान लें कि आपकी सेलरी 30 हजार रुपये है। इसमें से 15 हजार रुपये आप अपने महीने के खर्चे निकालने में प्रयोग करें। इसके बाद 30 प्रतिशत हिस्सा यानी की 9 हजार रुपये में से आप साढ़े चार हजार रुपये सुरक्षित निवेश जैसे एफडी करवा लें तथा साढ़े चार हजार रुपये आप स्टॉक या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करें। 

अब सेलरी का 20 प्रतिशत हिस्सा यानी की 6 हजार रुपये को आप आपातकाल के लिए जमा करना शुरू करें। जैसे कोई शादी हो, एकदम कोई खर्च आ जाए उसे मैनेज करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।