Movie prime

हर मौके पर धूम मचाता ये प्रोडक्ट, बना रहा सबका फेवरेट

 

Business Idea: आजकल ज्यादातर लोग बिज़नेस शुरू करने का सपना देखते हैं, लेकिन असली सवाल यह होता है कि कौन-सा बिज़नेस ऐसा हो जो लगातार मार्केट में मांग में बना रहे। साथ ही, उसके लिए कितनी पूंजी चाहिए, खर्चा कितना आएगा और मुनाफ़ा कितना मिलेगा—ये बातें हर किसी को परेशान करती हैं। इसी कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आइडिया बता रहे हैं जिसकी डिमांड घर से लेकर ऑफिस, स्कूल फंक्शन से लेकर शादी समारोह तक हर जगह रहती है। हम बात कर रहे हैं पेपर कप (Paper Cup Business) की।

पेपर कप बनाने की प्रक्रिया

अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो इसके लिए मशीन लगानी होगी। मार्केट में पेपर कप मशीन 8 से 9 लाख रुपये के बीच मिल जाती है।

पहला चरण: इसमें पेपर कप की साइड वॉल को आकार दिया जाता है।

दूसरा चरण: मशीन की मदद से कप का निचला हिस्सा तैयार कर उसे साइड वॉल से जोड़ा जाता है। साथ ही किनारों को कर्ल भी किया जाता है।

तीसरा चरण: कप को 45 डिग्री के कोण पर सेट कर गर्म करके नीचे का हिस्सा मजबूत किया जाता है।

एक मशीन से लगभग 73,000 कप प्रतिदिन बनाए जा सकते हैं।

ज़रूरी सामान व खर्चा

इस बिज़नेस के लिए आपको रॉ मटेरियल, मशीनरी और जगह की ज़रूरत होगी। रॉ मटेरियल में प्रिंटेड पीई पेपर, रील और पैकिंग मटेरियल शामिल है। इन पर लगभग 3.75 लाख रुपये खर्च होते हैं।

इसके अलावा मशीन चलाने के लिए पावर और ऑयल का खर्चा करीब 6,000 रुपये आता है।
दैनिक खर्चों में रेंट, स्टेशनरी, ट्रांसपोर्टेशन, मेंटेनेंस, प्रचार और फोन बिल मिलाकर लगभग 20,500 रुपये बैठता है।

अगर सभी खर्चों को जोड़ें तो मासिक कुल खर्चा लगभग 4.38 लाख रुपये होता है।

मुनाफ़ा कितना होगा?

अगर आप सालभर में करीब 22 लाख कप तैयार करते हैं, तो इसकी सेल से लगभग 66 लाख रुपये की कमाई हो सकती है। खर्च घटाने के बाद भी आपका सालाना मुनाफ़ा लगभग 9.37 लाख रुपये तक पहुँच सकता है।

यानी यह बिज़नेस एक बार सेटअप करने के बाद लंबे समय तक लगातार प्रॉफिट देता है और इसकी मांग हर जगह बनी रहती है।