Movie prime

स्पेशल और फाइनल डिविडेंड साथ में दे रही ये फार्मा कंपनी, जानिए कुल मिलने वाला अमाउंट

 

Share Market: एक जानी-मानी फार्मा कंपनी अपने निवेशकों को एक साथ दो डिविडेंड देने जा रही है — एक फाइनल और दूसरा स्पेशल। इस शानदार रिवॉर्ड का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जो तय समय से पहले शेयर खरीद लेते हैं। कंपनी ने प्रति शेयर ₹130 का स्पेशल और ₹35 का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है, यानी कुल ₹165 का रिटर्न।

इस डिविडेंड का लाभ पाने के लिए निवेशकों को कंपनी के शेयर 9 जुलाई की रिकॉर्ड डेट से पहले अपने डिमैट अकाउंट में रखने होंगे। यानी जिन निवेशकों के पास यह शेयर 8 जुलाई तक होंगे, वही पात्र माने जाएंगे। रिकॉर्ड डेट पर कंपनी यही जांचती है कि कौन-कौन शेयरधारक डिविडेंड के हकदार हैं।

कंपनी ने यह घोषणा अपने हालिया वित्तीय नतीजों के बाद की, जहां मुनाफे और प्रदर्शन में मजबूती देखने को मिली थी। इसके चलते शेयरों में अच्छी तेजी भी आई थी।

पिछले एक साल में इस शेयर ने 25% से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि 5 वर्षों में लगभग 42% का ग्रोथ दर्ज किया गया है। फिलहाल यह स्टॉक करीब ₹5830 के आसपास ट्रेड कर रहा है।इस डबल डिविडेंड ऑफर के चलते Pfizer निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गया है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो स्थिर रिटर्न की तलाश में हैं।