Movie prime

शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, ₹512 प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही ये कंपनी

 

Share Market: Bosch Limited अपने निवेशकों को एक बड़ा रिटर्न देने जा रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अब शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹512 का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 मई को हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।

यह डिविडेंड ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर मिलेगा और इसकी रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई तय की गई है। यानी अगर इस लाभ का फायदा लेना है, तो निवेशकों को 29 जुलाई से पहले शेयर खरीदना होगा। कंपनी की 73वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 5 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें डिविडेंड प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद 18 अगस्त से भुगतान शुरू किया जाएगा।

शेयर प्राइस में तेजी

डिविडेंड की खबर के बाद Bosch का शेयर 4.43% बढ़कर ₹36,020 पर बंद हुआ। यह डिविडेंड पिछले साल के ₹375 प्रति शेयर के मुकाबले काफी ज्यादा है, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है।

शानदार रिटर्न

पिछले 5 वर्षों में Bosch Limited ने 198% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक महीने में यह शेयर 9.05% और बीते एक हफ्ते में 6.32% का रिटर्न दे चुका है। हालांकि एक साल में इसमें सिर्फ 1.85% की बढ़त रही है।