Movie prime

इन शेयरों में आ सकती है हलचल: ल्यूपिन, अदाणी पोर्ट्स, Paytm और सीमेंस एनर्जी पर रखें नजर

 

Share Market: आज गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी नजर आई है, जबकि ग्लोबल मार्केट्स में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रहने की संभावना है। कई शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि कुछ कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

आज जिन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, ल्यूपिन, ब्रिटानिया और टोरेंट पावर शामिल हैं।

1. Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में एंटफिन (नीदरलैंड) द्वारा 5.84% हिस्सेदारी बेचने की खबर है।

2. Inox India ने इस तिमाही में 16% की बढ़ोतरी के साथ 61.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

3. DLF का प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% बढ़कर 763 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

4. Siemens Energy India ने जून तिमाही में 263 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल से 80% ज्यादा है।

5. Aurobindo Pharma का मुनाफा घटकर 824.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 918.2 करोड़ था।

6. Kaynes Technology की सब्सिडियरी कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता किया है।

7. BEML को रक्षा मंत्रालय से 282 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

8. Tata Motors ने अपने CFO पी.बी. बालाजी को Jaguar Land Rover का अगला CEO नियुक्त किया है, जो नवंबर 2025 से कार्यभार संभालेंगे।

9. IndusInd Bank ने राजीव आनंद को नया एमडी और सीईओ बनाया है।