इन लोगों को अगले महीने से नहीं मिलेगा एलपीजी गैस और सब्सिडी, जानिए क्या है कारण
LPG Gas Connection Subsidy: एलपीजी गैस कनेक्शन लेने वाले लोगों के लिए ई केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जो लोग ईकेवाईसी नहीं करेंगे उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी।पहले ई केवाईसी करने के लिए 30 जून तक डेट रखा गया था लेकिन उसे बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया।अगर 30 जुलाई तक आप ई केवाईसी नहीं करते हैं तो आपको एलपीजी गैस और सब्सिडी नहीं मिलेगा।
E-Kyc करवाने के निर्देश जारी
बता दें जिले में इंडियन ऑयल कंपनी की कुल 25 एजेंसी संचालित हैं। जिनसे 1 लाख 97 हजार 67 उपभोक्ता जुड़े हैं। इनमें से अभी तक 45 फीसदी लोगों ने ही केवाइसी करवाई है।
उज्ज्वला योजना से कट सकता है पत्ता
पेट्रोलियम मंत्रालय ने उपभोक्ता की सही पहचान करने के साथ गैस वितरण प्रणाली को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए केवाइसी को अनिवार्य किया है। जिले में करीब डेढ़ लाख उपभोक्ता उज्ज्वला योजना(Ujjwala Yojana Subsidy) का लाभ ले रहे हैं। केवाइसी न करवाने पर पहले ऐसे उपभोक्ताओं की छटनी करके सब्सिडी से वंचित किया जाएगा।
यदि समय रहते केवाइसी नहीं करवाई तो कनेक्शन भी बंद किया जा सकता है। फिलहाल भारत मंत्रालय की ओर से कार्रवाई के निर्देश नहीं किए गए हैं। लोगों को केवाइसी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी कदम तक नहीं उठाए जा रहे हैं।
लोगों को नहीं है जानकारी
ई-केवाइसी के लिए उपभोक्ताओं में जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। अधिकांश लोगों को यह तक नहीं पता है कि उनकी गैस के लिए केवाइसी होनी है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से गैस एजेंसियों को जागरूकता कार्यक्रम के लिए निर्देशित तक नहीं किया गया है। शहर में 55 हजार एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता हैं। इसमें से अब तक 35 हजार लोगों ने ही केवाइसी में रुचि दिखाई है। अगर आपने ई केवाईसी नहीं कराई है तो जल्दी से जल्द कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ जाएगी।