Movie prime

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 21 मई से बदल जाएंगे राशन कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े ये जरूरी नियम

 

 आप अगर राशन कार्ड और गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 21 मई 2025 से सरकार के द्वारा राशन कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किया जाएगा। सरकार के द्वारा नियमों में बदलाव का मुख्य उद्देश्य सिस्टम को और पारदर्शी बनाना और फर्जीवाड़ी पर रोक लगाना है।


अब डिजिटल राशन कार्ड और आधार लिंकिंग होगा अनिवार्य


 सरकार के द्वारा अब सभी राशन कार्ड को डिजिटल करने का फैसला लिया गया है। पुराने राशन कार्ड के जगह अब डिजिटल राशन कार्ड मिलेगा। इस कदम से फर्जीवाड़ा तो रुकेगा साथ ही साथ सिस्टम को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। अब राशन कार्डधारीयों को E-kyc हर हाल में कराना होगा। डिजिटल कार्ड से प्रदर्शित काफी बढ़ जाएगी और अब आप ऑनलाइन ही अपने कार्ड में बदलाव या अपडेट कर सकेंगे।

गैस सिलेंडर बुकिंग और डिलीवरी के नियमों में होगा बदलाव

 गैस सिलेंडर से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया जाएगा। अब बुकिंग को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया जाएगा और गैस सिलेंडर के डिलीवरी के समय ओटीपी वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा। हर परिवार अब महीने में दो सिलेंडर बुक कर पाएगा और सालाना लिमिट 6 से 8 तय की गई है। नई गैस सिलेंडर में चिप लगी होगी जो की गैस की खपत और डिलीवरी को आसानी से ट्रैक करेगी। सब्सिडी के पैसे में बिजोलियों का महत्व खत्म किया जाएगा।


 हर साल करना होगा ई केवाईसी 


 अब आपको हर साल गैस सिलेंडर और राशन कार्ड का ई केवाईसी अनिवार्य रूप से करना होगा। अगर आप ई केवाईसी नहीं कर पाते हैं तो आपका राशन कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा।

 फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए सरकार ने लिया फैसला

 राशन कार्ड और गैस सिलेंडर के मामले में दिन प्रतिदिन फर्जीवाड़ा बढ़ता जा रहा था। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार बिचौलियों  की भूमिका पूरी तरह से खत्म कर देगी साथ ही साथ ई केवाईसी के जरिए फर्जीवाड़ी को रोकने का सरकार प्रयत्न कर रही है।