मानसून में कार इंश्योरेंस के ये 4 एड-ऑन ज़रूरी हैं, ताकि आप रहें टेंशन फ्री
Monsoon Car Insurance Tips: मानसून का मौसम जहां ठंडक और सुकून लाता है, वहीं पानी भराव, गड्ढों और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी बढ़ा देता है। ऐसे में सिर्फ स्टैंडर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी से आपकी कार की पूरी सुरक्षा नहीं हो पाती। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ जरूरी एड-ऑन कवर को पॉलिसी में शामिल करें।
1. इंजन प्रोटेक्शन कवर
बारिश में पानी भरने से इंजन में पानी घुस सकता है, जिससे हाइड्रोस्टैटिक लॉक जैसी समस्या हो सकती है। इसकी मरम्मत काफी महंगी होती है। यह कवर इंजन की रिपेयर और रिप्लेसमेंट खर्च को कवर करता है।
2. रोड साइड असिस्टेंस कवर
अगर तेज बारिश में कार बंद हो जाए और आसपास मदद न मिले, तो यह कवर काम आता है। इसमें टोइंग, बैटरी जंप स्टार्ट, फ्यूल डिलीवरी जैसी सुविधाएं 24x7 मिलती हैं।
3. कंज्युमेबल्स कवर
मानसून में इंजन ऑयल, गियर ऑयल और अन्य छोटी चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं। यह कवर रिपेयर के दौरान इनकी लागत को कवर करता है, जो सामान्य पॉलिसी में शामिल नहीं होता।
4. जीरो डेप्रिसिएशन कवर
इससे आपको क्लेम के समय कोई कटौती नहीं होती। पार्ट्स के रिपेयर या रिप्लेसमेंट का पूरा खर्च बीमा कंपनी देती है।
निष्कर्ष:
मानसून में सुरक्षित और तनावमुक्त ड्राइविंग के लिए ये चार एड-ऑन कवर कार इंश्योरेंस में जरूर शामिल करें। ये आपके पैसे और समय दोनों को बचाते हैं।