Movie prime

विदेशी सोयाबीन का होगा रिकॉर्ड उत्पादन, दामों पर दिखेगा असर

विदेशी सोयाबीन का होगा रिकॉर्ड उत्पादन, दामों पर दिखेगा असर
 

लैटिन अमरीकी देशों और खासकर ब्राजील में रिकॉर्ड उत्पादन तथा अर्जेन्टीना में उत्साहवर्धक उत्पादन को देखते हुए इंटरनेशनल ग्रेन्स कौंसिल (आईजीसी) ने 2024-25 के मुकाबले 2025-26 सीजन के दौरान सोयाबीन का वैश्विक उत्पादन 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 42.80 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया है।

 ब्राजील दुनिया में सोयाबीन का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है जबकि अमरीका दूसरे एवं अर्जेन्टीना तीसरे नम्बर पर है। 2024-25 के वर्तमान सीजन के दौरान ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन तेजी से बढ़कर 1690 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। 

वहां फसल की कटाई-तैयारी समाप्त हो चुकी है। ब्राजील के पड़ोसी देश- अर्जेन्टीना में 480-490 लाख टन सोयाबीन के उत्पादन की संभावना व्यक्त की गई है।

इंदौर चावल भाव
बासमती (921) 11000 से 12000, तिबार 9500 से 10500 , दुबार 8500 से 8900, मिनी दुबार 7500 से 8000, बासमती सेला 7000 से 9500, मोगरा 4000 से 7000, दुबराज 4500 से 5500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7000, परमल 3500 से 3800, हंसा सेला 3600 से 3800 रुपए।