Movie prime

मार्केट में मचेगी धूम जब आएगी स्पोर्टी इंजन के साथ Skoda Octavia RS,  प्रीमियम फीचर्स से लैस

 

Skoda Motors: भारतीय बाजार में जल्द ही Skoda Octavia RS को लॉन्च किया जाएगा। इसकी पुष्टि कंपनी की तरफ से की गई है। इसके लॉन्च होने की सटीक टाइमलाइन के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन यह 2025 फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है। स्कोडा की यह कार कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है, जो लोगों को लग्जरी फील भी देती है। आइए जानते हैं कि स्कोडा ऑक्टाविया RS को किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

कीमत
Skoda Octavia RS को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा। इसके लिमिटेड यूनिट लेकर आए जाएंगे। इसे ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था, अब इसे साल 2025 फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, CBU होने के कारण इसकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

इंजन
Skoda Octavia RS में 265 hp की पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो हाल ही में लॉन्च हुई Volkswagen Golf GTI में देखने के लिए मिला है। इसका इंजन स्पोर्टी और रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देता है।

2025 ऑक्टेविया RS: एक्सटीरियर
ऑक्टेविया RS रेगुलर वर्शन पर आधारित है, लेकिन इसमें कई हाई-परफॉरमेंस अपग्रेड हैं। विज़ुअल फ्रंट पर, इन अपडेट में कुछ RS-विशिष्ट अपग्रेड शामिल हैं, जैसे कि ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इनलेट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और ग्लॉस ब्लैक में नए 19-इंच एलॉय व्हील।

2025 ऑक्टेविया RS: इंटीरियर
अंदर की तरफ़, ऑक्टेविया RS में स्टैन्डर्ड सेडान जैसा ही केबिन है। लेकिन बाहरी हिस्से में, RS-विशिष्ट कई अतिरिक्त चीज़ें हैं। इनमें सिल्वर ट्रिम के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर अपहोल्स्ट्री शामिल है। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल और सीट फ़ैब्रिक पर लाल रंग की सिलाई है। फ़ीचर के तौर पर 10-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।