Wheat Price Hike: गेहूं के दामों में आया बंपर उछाल, MSP पर खरीद बंद होने से रेट पहुंचे 3150 रुपए प्रति क्विंटल
Wheat Price Hike Update : इन दिनों गेहूं के दामों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। जिले में एमएसपी पर खरीद बंद होने से गेहूं के दाम अब 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पास पहुंच गए हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बंद होते ही मंडी में गेहूं के भाव में तेजी (Wheat Price Hike Update) आना शुरू हो गई है। बुधवार को मध्य प्रदेश राज्य की रतलाम मंडी (Ratlam Grain Market) में गेहूं 3135 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका।
बुधवार को रतलाम मंडी( Ratlam Grain Market) में किसानों को गेहूं का भाव 2620 रुपए प्रति क्विंटल से 3150 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला। वहीं औसत भाव 2971 रुपए प्रति क्विंटल रहे। जबकि समर्थन मूल्य पर जब खरीदी चल रही थी तो उस दौरान गेहूं 2300 से 2900 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था। औसत भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल थे।
समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होते ही भाव में आई तेजी
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी भी 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर हो रही थी। खरीदी बंद होते ही इसके भाव में तेजी आना शुरू हो गई है और गेहूं के औसत भाव 2971 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। यानी मंडी में आवक का 80 फीसदी गेहूं इसी भाव पर बिका। मंडी व्यापारियों के मुताबिक गेहूं के भाव में आगे भी थोड़ी तेजी (Wheat Price Hike Update) आ सकती है।
मंडी में 17 हजार क्विंटल गेहूं नीलामी के लिए आया महू रोड स्थित अनाज मंडी में गेहूं की आवक भी तेज हो गई है। बुधवार को गेहूं की आवक 17 हजार क्विंटल की रही। जब समर्थन मूल्य पर खरीदी चल रही थी उस दौरान मंडी में 14 से 15 हजार क्विंटल गेहूं की आवक थी।
खरीदी बंद होने के बाद आवक बढ़ गई है। शरबती गेहूं अनाज मंडी में 3275 से 3699 रुपए प्रति क्विंटल बिका। इसके औसत भाव 3415 रुपए प्रति क्विंटल रहे। अनाज मंडी में शरबती गेहूं की आवक 200 क्विंटल रही।
समर्थन मूल्य पर पिछले साल से दोगुना से ज्यादा हुई खरीदी
रतलाम जिले में इस बार समर्थन मूल्य पर इस बार गेहूं की खरीदी बंपर हुई है। पिछले साल जहां समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 54,608 टन हुई थी। वहीं इस बार 1.10 लाख मीट्रिक टन हुई है। पिछले साल की तुलना में दोगुना से ज्यादा गेहूं की खरीदी हुई है। जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि इस बार किसानों ने समर्थन मूल्य पर खूब गेहूं बेचा। इससे समर्थन मूल्य पर इस बार
पिछले साल से दोगुना से ज्यादा खरीदी हुई है। आगे क्या मंडी के प्रमुख व्यापारी मनोज जैन ने बताया कि मिलों की डिमांड अच्छी है। इससे गेहूं के भाव में तेजी आ गई है। आगे भी 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी और आ सकती है।