Movie prime

crypto currency: एक सप्ताह में 35 प्रतिशत बढ़ी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी, रिटर्न में बिटकॉइन को पीछे छोड़ा

The world's second most expensive crypto currency rose 35 percent in a week, surpassing bitcoin in returns
 

crypto currency:  पिछले एक सप्ताह से क्रिप्टो करंसी में लगातार वृद्धि होती जा रही है। वैसे तो सभी क्रिप्टो में ही तेजी है, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो में हुई है। एथेरियम ने एक सप्ताह में ही 35 प्रतिशत की सबसे ज्यादा रिटर्न दी हैं। ​एथेरियम ने बिटकाॅइन को भी पीछे छोड़ दिया है। 


इस समय सभी क्रिप्टो में उछाल आने लग गया है। पिछले एक सप्ताह से सभी प्रमुख क्रिप्टो करंसी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। यदि हम दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो इथेरियम की बात करें तो इसने एक ही सप्ताह मे दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टो बिटकॉइन को भी पीछे छोड़ दिया है। इथेरियम की कीमत पिछले 7 दिनों से रॉकेट बनी हुई है। इसने इन सात दिनों में निवेशकों को 35 प्रतिशत रिटर्न दिया है। 4 अप्रैल को दोपहर एक बजे इथेरियम की कीमत 1840 डॉलर पर ​थी। रविवार रात को यह 2495 डॉलर पर पहुंच गई। इसने 2500 डॉलर का भी आंकड़ा पार कर लिया हे। इन 7 दिनों में इथेरियम ने निवेशकों को 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

 
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो है इथेरियम
दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टो बिटकाॅइन है। इसकी कीमत एक लाख डॉलर से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं दूसरे नंबर की क्रिप्टो इथेरियम है। इसकी कीमत 2500 डॉलर पार हो चुकी है। इथेरियम दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे महंगी क्रिप्टो है। इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने के मामले में भी इथेरियम दूसरे नंबर पर है। 


24 घंटे में ही पाई ने दिया 35 प्रतिशत रिटर्न
इसके अलावा दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टो पाई नेटवर्क भी किसी से पीछे नहीं रही है। पाई नेटवर्क ने भी केवल 24 घंटे में 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 24 घंटे पहले पाई की कीमत 0.90 डॉलर पर थी, जो इस समय 1.28 डॉलर को क्राॅस कर गई है।