Movie prime

Scorpio N खरीदने का सही मौका, महिंद्रा ने घटाए दाम

 

Mahindra Motors: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी एसयूवी Scorpio N के दामों में कमी की है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस बदलाव का लाभ तुरंत ग्राहकों तक पहुंचेगा, जिससे खरीददारों को लाखों रुपये तक की बचत हो सकती है।

किस वेरिएंट पर कितनी बचत

महिंद्रा ने Scorpio N के टॉप वेरिएंट Z8L पर सबसे ज्यादा कटौती की है, जहां ग्राहकों को करीब 1.45 लाख रुपये की बचत होगी। इसके अलावा Z8T पर 1.38 लाख रुपये, Z8 पर 1.34 लाख रुपये और Z8S वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। वहीं Z6 वेरिएंट पर 1.06 लाख रुपये, Z4 पर 1.03 लाख रुपये और बेस मॉडल Z2 को खरीदने पर लगभग 82 हजार रुपये तक की बचत होगी।

कैसे मिली राहत

कंपनी Scorpio N को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बेचती है। पहले इन वेरिएंट्स पर 48% तक जीएसटी लगाया जाता था, लेकिन अब दर को घटाकर 40% कर दिया गया है। टैक्स में यह कमी सीधे गाड़ियों की कीमत पर असर डाल रही है और ग्राहकों को ज्यादा किफायती विकल्प मिल रहे हैं।

कब लागू हुआ बदलाव

महिंद्रा ने 6 सितंबर को आधिकारिक रूप से कीमत घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद उसी दिन से की गई बुकिंग और डिलीवरी पर नई कीमतें लागू हो गई हैं। इसका मतलब है कि जो ग्राहक त्योहारों के मौसम में Scorpio N खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें अब पहले से काफी कम कीमत पर यह एसयूवी मिल सकती है।